अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

ओल्ड बस स्टैंड आनी में खुला चन्द्रा फैंसी स्टोर,जहां मिलेंगे ₹500 से लेकर ₹8000 तक के ब्रैंडेड लेडीज़ एंड जेंट्स के कपड़े।

Chandra Fancy Store,Aani Old Bus Stand,Himachal Pradesh,Fashion Store,Branded Clothes,Ladies Wear,Gents Wear,Affordable Fashion, Festival Offer,

 


डी० पी०रावत।

आनी,16 अक्तूबर।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी कस्बे में ओल्ड बस स्टैंड में  चन्द्रा फैंसी स्टोर खुला।

स्टोर मालिक चन्द्रा देवी की माता ने रिब्बन काट कर इस स्टोर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर  प्रीतम सागर समेत उनके कई सम्बन्धी मौजूद रहे।


स्टोर मालिक चन्द्रा ने ABD न्यूज़ को बताया कि  ₹500 से लेकर ₹8000 तक के  बजट में उत्तम क्वालिटी के हर वैरायटी के ब्रैंडेड लेडीज़ एंड जेंट्स के कपड़े मिलेंगे।


इसके अतिरिक्त ग्राहकों को आगामी त्यौहारों पर ख़ास कर दीपावली और सिराज उत्सव एवम् लवी मेला आनी के दौरान खरीददारी पर विशेष छूट और गिफ्ट दिए जाएंगे।


स्टोर मालिक ने क्षेत्र के लोगों से एक बार सेवा का मौका देने की अपील की है।

स्टोर मालिक चन्द्रा देवी पत्नी चुनी लाल गांव द्रोट ग्राम पंचायत रोपा तहसील आनी ज़िला कुल्लू हिमाचल प्रदेश की निवासी है।


ग़ौरतलब है कि इनके पति की शवाड बाज़ार में बरसों से इसी तरह की दुकान चला रहे हैं।

Post a Comment