अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

देवता पनेऊई नाग और कुंगशी महादेव के सान्निध्य में दीवाली मेला कुंगश सम्पन्न,देव व लोक संस्कृति की परंपराओं का हुआ निर्वहन।

Diwali Mela Kungsh,Paneui Nag Mahadev,Himachal Pradesh Festivals,Kullu Local Culture,Traditional Nati Dance,Folk Dance Events,Deuli Village Mela,

 


आनी,21 अक्तूबर।

डी० पी०रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत ग्राम पंचायत कुंगश के अन्तर्गत देऊली गांव में देवता पनेऊई नाग और कुंगशी महादेव के सान्निध्य में दो दिवसीय परंपरागत दीवाली मेला


सम्पन्न हुआ। जिसमें देव व लोक संस्कृति की कई परंपराओं का निर्वहन किया गया।

यह मेला जांजा गढ़ के गढ़पति देवता कुंगशी-महादेव पनेऊई नाग को समर्पित है।

देऊली गांव में स्थित कुंगशी-महादेव पनेऊई नाग देवता के मन्दिर परिसर में बीस अक्तूबर की रात को एक अग्नि पुंज के चारों ओर परंपरागत अंदाज़ में लोकनृत्य किया गया।

जबकि 21 अक्तूबर को मन्दिर परिसर से देव सौह तक बांड परम्परा का निर्वहन किया गया। तत्पश्चात लोक नृत्य नाटी आयोजित की गई।


इस मेले में समुद्र मंथन और वामन भगवान और बलि राज से संबंधित प्रसंगों का लोक परंपराओं के अंदाज़ में मंचन हुआ।

इस मेले की परंपराओं का सम्बन्ध ज़िला सिरमौर,शिमला और कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में मनाई जाने वाली बूढ़ी दिवाली मेलों की परंपराओं के साथ मेल खाता है।

इस मेले में मिठाइयों और वस्त्र बिक्री की अस्थाई दुकानें भी सजी रही।

मेले में लोक वाद्य यंत्रों की थाप पर देव नृत्य और जांजा गढ़ के लोगों द्वारा लोक नृत्य नाटी प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment