अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : सरकारी एजुकेशन कालेज लाडोवाली रोड में कार्यकारी प्रिं. डॉ. जगजीत कौर के नेतृत्व में उद्यमिता नवाचार करियर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमशीलता की सोच विकसित करना व उन्हें नए विचारों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रौफैसर राजेश शर्मा के स्वागत भाषण से हुआ। जिन्होंने कार्यशाला के विषय के महत्व पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों को उद्यमिता और नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
मंच का संचालन व कार्यक्रम सुचारू रुप से प्रौफैसर प्रेमका अग्निहोत्री द्वारा किया गया। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं उप-संपादक रोहित भाटिया द्वारा अपने जिंदगी के अनुभव सांझा करते हुए विद्यार्थियों को अपना मार्गदर्शन प्रदान कर उद्यमिता, रचनात्मकता और नेतृत्व के महत्व के बारे में जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि कार्य हेतु जोखिम उठाना, नए विचार लाना और समस्याओं का समाधान खुद करना ही सफल जीवन की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को पी.एम.ई.जी. पी. रोजगार अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन डॉ. हरमनप्रीत कौर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यकारी प्राचार्या डॉ. जगजीत कौर द्वारा योजन टीम की सराहना की गई और छात्रों को नई सोच और नए विचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस शुभ अवसर पर प्रौफैसर नवनीत जीड, प्रौफैसर किरणदीप कौर, प्रभदीप कौर, प्रौफैसर शेखर कुमार, प्रौफैसर ईशा मदान, प्रौफैसर विनोद अहीर, प्रौफैसर रितिका चौधरी और प्रौफैसर ज्योति चुंबर उपस्थित थे।

0 Comments