Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी-निरमण्ड की सड़कों की बदहाल हालत पर सीटू ने उठाया मुद्दा, लोकनिर्माण विभाग को सौंपा अल्टीमेटम

 डी.पी. रावत 

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज 

जिला कुल्लू के आनी और निरमण्ड क्षेत्र की सड़कों की दयनीय हालत को लेकर शुक्रवार को सीटू जिला कुल्लू सचिव पदम प्रभाकर ने लोकनिर्माण विभाग, डिविजन निरमण्ड के सुप्रीटेंडेंट जे. डी. मेहता को एक मांग पत्र सौंपा।



पत्र में गुगरा-लढागी-तराला सड़क में सभी मोड़ों पर पैरापिट निर्माण का कार्य तुरंत शुरू करने और आगामी बजट की स्वीकृति जल्द देने की मांग की गई है। साथ ही निरमण्ड के पछैड जीरो पांईट से कांडा-कतमोर सड़क की बदहाली को लेकर अल्टीमेटम भी दिया गया है।


 पदम प्रभाकर ने बताया कि आपदा के बाद इन सड़कों को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। जगह-जगह भूस्खलन हुआ है और कई स्थानों पर बड़े गढ़े पड़ गए हैं। सड़क वर्तमान में गाड़ी योग्य नहीं है और बस की बहाली अब केवल एक सपना बनकर रह गई है।


ग्रामीणों ने सड़क सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। बलजीत राणा ने चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में सड़क दुरुस्त नहीं की गई तो संघर्ष किया जाएगा।


इस अवसर पर सीटू के अन्य पदाधिकारी शेर सिंह, सुरजीत राणा, नेहा राणा और शादी लाल भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments