राजकीय महाविद्यालय आनी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक-अध्यापक संघ (PTA) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
गठन के दौरान जवाहर लाल ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। उपप्रधान पद पर राम लाल, सचिव पद पर डाॅ. महेश्वर सिंह, संयुक्त सचिव सुषमा सूद, प्रमुख सलाहकार युवराज शर्मा, तथा कोषाध्यक्ष गुड्डू राणा को चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में जीवन शर्मा, उमा शर्मा, पुष्पा, आशा देवी, प्रो. विनोद, प्रो. सीमा, और अनिल कुमार (लिपिक) शामिल हैं। सहयोजित सदस्य के रूप में राधा देवी और टीला देवी, जबकि लेखा परीक्षक के रूप में डाॅ. रजनीश ठाकुर और किशन चंद का चयन किया गया।
नवनियुक्त प्रधान जवाहर लाल ठाकुर ने कहा कि नई टीम महाविद्यालय प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग से कार्य करेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. कुँवर दिनेश सिंह ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा जताई कि यह टीम छात्रों और संस्थान के हित में समर्पित भाव से कार्य करेगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. नरेंद्र पॉल सहित समस्त प्राध्यापक एवं गैर-शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे। डाॅ. संगीता नेगी ने मंच संचालन एवं धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 Comments