अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

यूनिवर्सल कार्टन में भट्टाकुफर फल मंडी पहुंचा सेब, 600 रुपए लगा रेट; ब्लैक अंबर प्लम के दामों में गिरावट

shimla temperature,weather in shimla 10 days,delhi to shimla distance,chandigarh to shimla distance,temperature in shimla,kinnaur kailash,
हिमाचल प्रदेश की राजधानी में गुरुवार को भट्टाकुफर फल मंडी में यूनिवर्सल कार्टन में सेब पहुंचा। फल मंडी में पीआरजे ट्रेडर्स फार्म नंबर 53 में कोटगढ़ के बड़गांव क्षेत्र से समर क्वीन सेब की चार पेटियां पहुंची।

एक पेटी 600 रुपये में बिकी। अधिकतर बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में बागवान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी में नहीं ला पा रहे हैं। आढ़तियों का कहना है कि बागवान समय से पहले फसल तोड़ रहे हैं। ऐसे में मंडी में सेब की गुणवत्ता अच्छी नहीं है।
करसोग से नाशपाती की फसल बेचने गुरुवार को भट्टाकुफर फल मंडी आए रतन वर्मा ने बताया कि उनके पास अभी भी करीब 700 से 800 पेटियां टेलीस्कोपिक कार्टन बची हुई हैं, जिनका वह इस्तेमाल नहीं कर सकते। यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध नहीं हैं। अभी सरकार ने एक-दो दिन के लिए ही पुराने कार्टन में नाशपाती लाने की अनुमति दी है। पीआरजे ट्रेडर्स 53 नंबर फार्म के संचालक अंशुमान ने बताया कि सीजन शुरू होने के बाद पहली बार यूनिवर्सल कार्टन में सेब की फसल आई है। एचपीएमसी के अनुसार 10 जुलाई से पहले सभी सेब विक्रय केंद्रों पर यूनिवर्सल कार्टन पहुंच जाएंगे।

ब्लैक अंबर प्लम के दामों में गिरावट, बाहरी राज्यों में नहीं पहुंच रही सप्लाई
भट्ठाकुफर फल मंडी में ब्लैक अंबर प्लम के दामों में गिरावट आई है। एक सप्ताह पहले ब्लैक अंबर प्लम की दो किलो की पैकिंग 150 से 250 रुपये में बिक रही थी। गुरुवार को यही दो किलो की पैकिंग 80 से 150 रुपये में बिकी। कुशान ट्रेडर्स केटी 46 नंबर फर्म के संचालक यशवंत शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण ब्लैक अंबर प्लम नाजुक होता जा रहा है। ऐसे में इसकी सप्लाई मुंबई और गुजरात समेत अन्य बाहरी राज्यों में नहीं जा रही है। मौसम साफ होते ही इसके दाम सामान्य हो जाएंगे।

Post a Comment