पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आलू ग्राउंड के समीप स्थित होटल पुष्कर रिजेंसी में दबिश देकर 20.480 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, होटल के कमरा नंबर 103 की नियमानुसार तलाशी के दौरान योगेश राणा (25 वर्ष) पुत्र समशेर सिंह, निवासी मकान नंबर 46/1, वार्ड नंबर 15, मुरथल रोड, विकास नगर, जिला सोनीपत (हरियाणा) तथा रोहित शर्मा (23 वर्ष) पुत्र राजन शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 7, गोपां रोड, मनाली तहसील मनाली के कब्जे से उक्त मादक पदार्थ बरामद किया गया।
इस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
अभियोग के आगे के अन्वेषण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस नेटवर्क से जुड़े तीसरे आरोपी राहुल शर्मा (23 वर्ष) पुत्र जगदीश, निवासी मकान नंबर 100, गांधी चौक, आदर्श नगर, जिला सोनीपत (हरियाणा) को उसी दिन 24 अक्तूबर 2025 को वॉल्वो बस स्टैंड मनाली से गिरफ्तार किया।
उसके विरुद्ध धारा 29 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है तथा इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

0 Comments