अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमंड में श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने निकाली भव्य दीपावली शोभायात्रा

grand Diwali procession was organized by Shrikhand Welfare and Charitable Society in Nirmand, spreading the message of light,unity,and devotion,

 डी पी रावत 

निरमंड, 18 अक्तूबर —

दीपावली के शुभ अवसर पर श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा निरमंड में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सामाजिक उत्थान और सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने के उद्देश्य से सोसायटी हर वर्ष पर्व-त्योहारों के अवसर पर विभिन्न आयोजन करती है।



शनिवार को निकाली गई इस शोभायात्रा की शुरुआत अखाड़ा से की गई, जो बाजार तक निकाली गई। यात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की झांकियों ने आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर विभिन्न महिला मंडलों — स्तअंगी धार, कांडू, ओलीनाला, खुबू अवेरा, ओड़ीधार, शीशवी, चलाइधार, धानुधार, बायल — के सदस्य और एकल अभियान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।


सोसाइटी के उपाध्यक्ष हेमंत पैनल और तारा चंद ने संयुक्त रूप से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।

समिति के सचिव जोगिंदर ठाकुर ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी महिला मंडलों, स्थानीय निवासियों और सोसाइटी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment