Breaking News

10/recent/ticker-posts

मेहनत लाई रंग: चंबा के चंडी-लड़ोग के चिराग ठाकुर बने सब इंस्पेक्टर

 

भूषण गुरुंग 
23october 2025


कहते हैं — सच्ची लगन, धैर्य और कठिन परिश्रम से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है। यही साबित किया है जिला चंबा के चंडी-लड़ोग (डाकघर भटोली) निवासी चिराग ठाकुर ने, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC - केंद्रीय पुलिस संगठन) की परीक्षा उत्तीर्ण कर सब इंस्पेक्टर बनने का गौरव प्राप्त किया है।


चिराग ठाकुर की इस सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने 1490वीं रैंक हासिल कर चंबा जिला और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।


चिराग ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई बी.पी.एस. स्कूल चंबा से की और इसके बाद डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी जालंधर से बी.एससी. की डिग्री पूरी की। पढ़ाई के साथ-साथ वे लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहे।


अपनी सफलता का श्रेय चिराग ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनके पिता अरुण ठाकुर शिक्षक हैं, जबकि माता आशा कुमारी पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं।


चिराग ने कहा कि “अगर मन में दृढ़ निश्चय हो और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी कठिनाई सफलता की राह नहीं रोक सकती।”


उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments