अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सलूणी के अधवारी में चार कोठों में लगी आग, घास व राशन जलकर राख

Salooni fire incident,Bhandal village fire,Chamba news,Himachal fire accident,local relief,police effort,rural fire damage,

 भूषण गुरंग ज़िला ब्यूरो चम्बा।

अखण्ड भारत दर्पण(ABD) न्यूज़ ।

स्थानीय लोगों और पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, प्रशासन ने मांगी नुकसान की रिपोर्ट

सलूणी (चंबा)। उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत भांदल के संघणी गांव की अधवारी भित्ती में रविवार देर शाम आग लगने से चार लकड़ी-मिट्टी निर्मित कोठ पूरी तरह जलकर राख हो गए। कोठों के भीतर रखा घास, अनाज और खाने-पीने का सामान भी आग की लपटों में जल गया।



स्थानीय ग्रामीणों ने जब कोठों से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं तो तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। पुलिस जवानों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कोठों के अंदर रखा सारा सामान जल चुका था।


जानकारी के अनुसार आग जीतू (गांव जसोह), चमारू और हंसो (गांव थरौली) तथा बिंदरो (गांव दिगोडी) के कोठों में भड़की। अधवारी सड़क मार्ग से करीब पांच से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आई।


भांदल पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दे दी गई है। प्रशासन ने हल्का पटवारी को मौके का दौरा कर नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।


प्रभावितों को राहत की मांग


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को सरकारी मैनुअल के अनुसार शीघ्र राहत राशि और सहायता सामग्री प्रदान करने की मांग की है।

Post a Comment