Breaking News

10/recent/ticker-posts

सिराज उत्सव की धूम: सात देवी-देवताओं के आगमन से आनी में गूंजेगा देवभूमि का उल्लास

 

एसडीएम ने दिए सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के निर्देश, तैयारियां पूरी
देवभूमि की आस्था और परंपराओं से सराबोर सिराज उत्सव (लवी मेला आनी) इस बार विशेष रूप से यादगार होने जा रहा है। मेले में सात देवी-देवता अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ पधारेंगे, जिससे पूरा क्षेत्र देवमय हो उठेगा।


सोमवार को आयोजित बैठक में सातों देवी-देवताओं के कारदारों ने भाग लिया। व्यास ऋषि के कारदार इंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष मेले में व्यास ऋषि (कुईरी महादेव),  देवता जोगेश्वर महादेव दलाश, शगागी नाग (जलोड़ी क्षेत्र), लोमश ऋषि (बिननी महादेव जांजा क्षेत्र) पहली बार शामिल होंगे। यह ऐतिहासिक उत्सव देवता शमशरी महादेव के सान्निध्य में पिछले 22 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।


मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने बताया कि राजा रघुवीर सिंह मैदान में देवताओं के बैठने और रात्रि विश्राम की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। व्यापारियों के लिए अलग मिनी मेला मैदान और देशभर के पहलवानों के लिए 3 नवंबर को दंगल मैदान तैयार किया गया है।


उत्सव का शुभारंभ 2 नवंबर को स्थानीय विधायक लोकेंद्र कुमार करेंगे, जबकि 3 नवंबर को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह 4 नवंबर को होगा, जिसमें हिमफेड चेयरमैन महेश्वर सिंह शिरकत करेंगे।


एसडीएम आनी ने सभी विभागों को ट्रैफिक, सुरक्षा, बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।


मेले में इंडियन आइडल फेम अंकुश भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, रमेश ठाकुर, संतोष तोशी सहित स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। युवाओं के लिए मिस आउटर सिराज, मिस्टर आउटर सिराज और वॉइस ऑफ आउटर सिराज जैसी प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।


Post a Comment

0 Comments