भूषण गुरुंग, चंबा
21अक्टूबर 2025
आपदा के दौरान हुए भारी नुकसान के बाद राहत और पुनर्निर्माण के प्रयासों को जारी रखते हुए डलहौजी शिव शक्ति क्लब की टीम ने जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई।
क्लब अध्यक्ष प्रवीण टंडन ने बताया कि आपदा के समय प्रभावित लोगों से किए गए वादों को निभाने के संकल्प के तहत ग्राम पंचायत किहार, डियूर, डांड, पिछला डियूर और खडजोता के 15 परिवारों को 250 बैग सीमेंट और 45 चादरें वितरित की गईं।
टंडन ने बताया कि टीम ने लडेर निवासी श्री हुक्त राम के घर जाकर हालात का जायजा लिया। दुर्घटना के कारण उनकी दोनों टांगे खराब हो चुकी हैं, और परिवार की जिम्मेदारी अकेले उनकी पत्नी के कंधों पर है। स्थिति देखकर प्रवीण टंडन ने अपनी ओर से ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
प्रवीण टंडन ने कहा, “मैं अपने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस आपदा की घड़ी में मैं आपके साथ एक भाई, बेटा और परिवार के सदस्य के रूप में हर परिस्थिति में खड़ा रहूंगा।”
उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों — अजय शर्मा, अजय डोगरा, संजय ठाकुर, थान सिंह, संजय कुमार (नादान परिंदा) और मयूर खान — का विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने लगातार सेवा कार्यों में भाग लिया।
0 Comments