अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

भटियात के बेटे ने बढ़ाया देश का मान — आईपीएस लोकेश्वर सिंह की UN में नियुक्ति

IPS Lokeshwar Singh,UN selection,Pauri SSP,Uttarakhand Police,Indian Police Service,Peacebuilding,Sustainable Development,Institutional Integrity


15 अक्तूबर, चंबा।

भूषण गुरंग , ज़िला ब्यूरो

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।

 भटियात उपमंडल के सिहुंता क्षेत्र से संबंध रखने वाले उत्तराखण्ड कैडर के आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह जरयाल का चयन संयुक्त राष्ट्र (UN) से सम्बद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। यह चयन अत्यंत प्रतिस्पर्धी और कठोर प्रक्रिया के माध्यम से हुआ है, जिसमें विश्वभर के अधिकारी शामिल होते हैं।


यह उपलब्धि भारत और उत्तराखण्ड राज्य, दोनों के लिए गौरव का क्षण है। लोकेश्वर सिंह वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पौड़ी के पद पर कार्यरत हैं।


2014 बैच के आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह ने अपने 11 वर्ष के सेवाकाल में उत्तराखण्ड पुलिस में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं और वर्तमान में पौड़ी जनपद की कानून व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं।


संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी अपनी नई भूमिका में वे संस्थागत अखंडता (Institutional Integrity), शांति स्थापना (Peacebuilding) और सतत विकास (Sustainable Development) जैसे वैश्विक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।


यह नियुक्ति न केवल श्री लोकेश्वर सिंह के लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त उपस्थिति का प्रतीक भी है। वे शीघ्र ही राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय से औपचारिक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद इस नई अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी को संभालेंगे।


Post a Comment