अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

संजौली में नागरिक सभा का जोरदार प्रदर्शन — कुत्तों-बंदरों के आतंक, नशे और अव्यवस्थाओं को लेकर भड़का आक्रोश

The Shimla Citizens’ Committee held a strong protest in Sanjauli against the menace of stray dogs and monkeys,rising drug abuse,broken roads,

 डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण।


शिमला नागरिक सभा क्षेत्रीय कमेटी संजौली ने मंगलवार को क्षेत्र की तमाम मूलभूत समस्याओं को लेकर के.एम. भवन, कैथू से लेकर संजौली बाजार तक जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व सभा के अध्यक्ष जगमोहन ठाकुर, सचिव विवेक कश्यप, संयोजक पवन शर्मा, सह-संयोजक अंकित दुबे और पूर्व अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने किया।



वक्ताओं ने कहा कि संजौली उपनगर शिमला शहर का महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां छात्र, सरकारी कर्मचारी, व्यापारी और कामकाजी महिलाएं बड़ी संख्या में रहती हैं। इसके बावजूद यह इलाका लंबे समय से कुत्तों, बंदरों के आतंक, टूटी सड़कों, पानी की किल्लत और ट्रैफिक जाम जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है।




 900 लोगों को काट चुके कुत्ते-बंदर, प्रशासन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का आरोप


सभा के नेताओं ने बताया कि जनवरी से अब तक लगभग 900 लोगों को कुत्तों और बंदरों ने काटा है, लेकिन नगर निगम बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई नहीं कर रहा।

सभा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खूंखार कुत्तों को हटाकर नसबंदी व टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया, तो नागरिक सभा शहरव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।



पुस्तकालय, पानी, बस सेवा और टैक्स बढ़ोतरी पर भी उठी आवाज


सभा ने कहा कि संजौली में दो कॉलेज और दस से अधिक स्कूल हैं, लेकिन लाइब्रेरी की हालत दयनीय है।

सभा ने लाइब्रेरी में बैठने की व्यवस्था सुधारने, Wi-Fi सुविधा शुरू करने और इसे 24 घंटे खुला रखने की मांग की।

साथ ही हाउस टैक्स, गार्बेज टैक्स और पानी के बिल में हर साल की बढ़ोतरी बंद करने की मांग उठाई।



रात 12 बजे तक बस सेवा, महिला हॉस्टल और टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग


प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से रात 12 बजे तक बस सेवा शुरू करने, कामकाजी महिलाओं व छात्राओं के लिए महिला हॉस्टल की व्यवस्था करने, सड़क मरम्मत और स्ट्रीट लाइटों की दुरुस्ती की मांग की।

इसके अलावा नशे के बढ़ते मामलों पर पुलिस गश्त बढ़ाने, रेहड़ी-फड़ी वालों को व्यवस्थित स्थान देने और शहर के ढारों को नियमित करने की भी मांग की गई।


 प्रशासन को चेतावनी — जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन


सभा ने स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन ने 15 दिनों के भीतर इन मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए, तो शिमला नागरिक सभा शहरव्यापी बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।


प्रदर्शन में महेश वर्मा, सुनील वशिष्ठ, संजीव खजूरिया, नवीन, मोहन शर्मा, सुशील, कुलदीप तंवर, जितेंद्र, उमा, संजू, चंपा, वीरेंद्र, राजकुमार, सुहानी, आयुषी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment