Breaking News

10/recent/ticker-posts

हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना प्राथमिक लक्ष्य : विधायक नीरज नैय्यर

 भूषण गुरुंग 

29 अक्टूबर 2025

जिला ब्यूरो चम्बा


विधानसभा क्षेत्र चम्बा के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं और इनके बिना ग्रामीण इलाकों का समुचित विकास संभव नहीं।



विधायक ने रविवार को ग्राम पंचायत बसौदन के अंतर्गत अपर भुईं तथा ग्राम पंचायत पिंजोह के अंतर्गत गागला नाला से कुपाहड़ी संपर्क सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। यह सड़क मार्ग 1 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना के तहत अपर भुईं सड़क के लिए 43.75 लाख रुपये और गागला नाला–कुपाहड़ी सड़क के लिए 72.23 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। नीरज नैय्यर ने कहा कि इन परियोजनाओं से ग्रामीणों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।


विधायक ने सड़क निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले लोगों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “भूमिदान महादान” है और ग्रामीणों के सहयोग से ही विकास कार्य गति पकड़ते हैं।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (चरण-4) के अंतर्गत चम्बा विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक सड़क परियोजनाएं केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई हैं।


नीरज नैय्यर ने कहा कि चम्बा में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है —


जिला लघु सचिवालय के लिए 38 करोड़ रुपये,


इंडोर स्टेडियम के लिए 11 करोड़ रुपये,


हिलपोर्ट के लिए 13 करोड़ रुपये,


और ग्राम पंचायत हरीपुर, सरोल और राजपुरा में मल निकासी प्रणाली के लिए 20.22 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है।



उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं ताकि किसी को असुविधा न हो।

इस दौरान विधायक ने रठियार नाले पर पुल निर्माण की मांग को स्वीकार करते हुए शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम में विधायक की धर्मपत्नी भारती नैय्यर, ग्राम पंचायत पिंजोह की प्रधान रक्षा देवी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार, सहायक अभियंता अजय कुमार (विद्युत बोर्ड), दीपक कुमार (जल शक्ति विभाग) और शैलेश राणा (लोक निर्माण विभाग) सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments