Breaking News

10/recent/ticker-posts

चंबा में शुरू हुई 40वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता

 भूषण गुरंग।

जिला ब्यूरो चंबा।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया शुभारंभ


चंबा | हिमाचल प्रदेश की 40वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को ऐतिहासिक चौगान मैदान में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ध्वजारोहण कर किया। दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के सभी 12 जिलों से करीब 572 नन्हे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसी पांच विधाओं में मुकाबले होंगे।



मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजकों की ओर से शॉल, टोपी और सम्मान बैज भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च पास्ट से हुई, जिसके बाद छात्राओं ने चंबा की पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किया।


खेलों के संचालन के लिए 100 से अधिक अधिकारी और प्रशिक्षक भी विभिन्न जिलों से चंबा पहुंचे हैं। दो दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता प्रदेशभर की खेल प्रतिभाओं का संगम बनेगी। यहां से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।


बाहर से आए खिलाड़ियों ने कहा कि वे इस राज्य स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका लक्ष्य है कि राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाएं और भविष्य में देश का नाम रोशन करें।


असिस्टेंट डायरेक्टर (स्कूल एजुकेशन) अजय पांडा ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने चंबा की पारंपरिक संस्कृति और रंगों को पूरे प्रदेश में बढ़ावा देने का आह्वान किया है।


विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है, ताकि युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और प्रेरणा बनी रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं और अवसर मिलें।

Post a Comment

0 Comments