अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

फरार कैदी ने गांव में फैलाई दहशत — पशुशाला में आग, परिवार में दहशत और पुलिस अलर्ट

Chamba,JailEscape,FireIncident,PoliceAction,CrimeNews,Chamba MLA, Neeraj Nayyar, Road Connectivity, Bhui Village, Kupahri Road, PWD Chamba,

 भूषण गुरंग 

जिला ब्यूरो चंबा।

अखण्ड भारत दर्पण(ABD) न्यूज।

चंबा जेल से फरार कैदी ने पशुशाला में लगाई आग, परिवार ने दीवार तोड़कर बचाए मवेशी

फरार आरोपी पर पहले भी गोली चलाने और धमकी देने के आरोप; गांव में दहशत का माहौल


चंबा। राजपुरा जेल से फरार कैदी इब्राहिम एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उस पर पलूहीं पंचायत के गदरी गांव में एक पशुशाला को आग लगाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 8.30 बजे लड़की के पिता अहमद और चाचा महरदीन की पशुशाला में अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्यों ने सूझबूझ दिखाते हुए दीवार तोड़कर भीतर बंद मवेशियों की जान बचाई, लेकिन चार घाड़े और चार घासनियों में रखा घास पूरी तरह जलकर राख हो गया।



इब्राहिम नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में राजपुरा जेल में बंद था और 27 मई को जेल कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। तब से पुलिस उसे अब तक पकड़ नहीं पाई है।


पहले ताया को मारी थी गोली, दी थी धमकियां

फरारी के बाद आरोपी इब्राहिम ने अपने ताया पर गोली चलाई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। वहीं, 10 सितंबर को भी उस पर पशुशाला में धमकी भरा पत्र छोड़ने का आरोप लगा था। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर की दीवारों पर भी कई बार धमकियां लिखी गईं, जिससे परिवार दहशत में है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं और पूरा परिवार हर समय भय के साये में जी रहा है।


पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदर चंबा सुरेंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग लड़की के घर पर दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है और आरोपी की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment