भूषण गुरुंग
29अक्टूबर 2025
जिला ब्यूरो चंबा
चंबा जिले के सुनारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले तीसरी कक्षा के छात्र के साथ अध्यापक ने इस कदर मारपीट की कि उसका कान का पर्दा फट गया और सुनने की नस दब गई।
बच्चा फिलहाल चंबा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी वार्ड में भर्ती है, जहां उसका ऑपरेशन किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की सुनने की क्षमता वापस आएगी या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है।
पीड़ित बच्चे ने बताया कि क्लास में कुछ बच्चे शोर मचा रहे थे, तभी अश्वनी नाम के अध्यापक ने गुस्से में पहले उसे पीटा और फिर उसके कान को जोर से मरोड़ दिया। इसके बाद उसके कान में तेज दर्द हुआ और सुनाई देना बंद हो गया।
बच्चे की मां, जो डीपीएस तागी स्कूल में मिड-डे-मील कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि इसी अध्यापक ने पहले भी कई बार बच्चे को कान से खींचा था, जिससे कान के अंदर सूजन बन गई थी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बताया है कि बच्चे के कान की नस ब्लॉक हो चुकी थी और अब उसका ऑपरेशन करना पड़ा।
मां का आरोप है कि अध्यापक अब उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी दे रहा है। परिजनों ने शिक्षा विभाग से न्याय की मांग की है।

0 Comments