भूषण गुरुंग
22 अक्टूबर 2025
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
भटियात (चंबा)। गड़ाना पंचायत के बनोई गांव में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे आग लगने से अशोक कुमार पुत्र मीणा राम का दो मंजिला स्लेटपोश मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। जैसे ही ग्रामीणों को आग की सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूझबूझ से गौशाला में बंधे पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग रात के समय लगती तो आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
पटवारी नवीन गुरुंग की ओर से प्रशासन ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में ₹5000 की फौरी सहायता राशि प्रदान की। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के बाद सरकार की ओर से निर्धारित सहायता राशि जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
मीणा राम, जो कि आईआरडीपी परिवार से संबंध रखते हैं, ने बताया कि उनका सारा घरेलू सामान और जरूरी सामग्री आग में जल गई। उन्होंने कई बार सरकार से घर निर्माण के लिए सहायता की मांग की थी, लेकिन अभी तक घर नहीं बन पाया। मीणा राम दिहाड़ी मजदूरी कर अपने पांच सदस्यीय परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें शीघ्र ही घर बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि उनका परिवार सुरक्षित छत के नीचे रह सके।

0 Comments