Breaking News

10/recent/ticker-posts

हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा के प्रदेश स्तरीय चुनाव 9 नवंबर को

 बलौरिया पैलेस सिंहुन्ता में होंगे मतदान — प्रकाश चंद भाटिया


भूषण गुरुंग 

30अक्टूबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा


 हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद भाटिया ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि महासभा के प्रदेश स्तरीय चुनाव 9 नवंबर 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे बलौरिया पैलेस, सिंहुन्ता, तहसील सिंहुन्ता, जिला चंबा में संपन्न होंगे।



भाटिया ने बताया कि महासभा द्वारा जारी चुनाव अधिसूचना पत्र संख्या जी.आर.एस-332-334 दिनांक 17 अक्टूबर 2025 के तहत चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।


इसके तहत वी.आर. कमल (सेवानिवृत्त एस.पी.ए.एस.), गांव समकेहड़, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा को प्रदेश चुनाव आयुक्त,

अविनाश पाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, गवर्नमेंट कॉलेज चंबा) को रिटर्निंग ऑफिसर,

तथा कुलदीप चंद भाटिया (सेवानिवृत्त ग्रेड-1 अधीक्षक, जिला कांगड़ा) को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।


भाटिया ने बताया कि यदि चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न नहीं होते, तो संबंधित उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र “ख” भरकर ₹1500 नामांकन शुल्क सहित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा तथा कार्यकारिणी व्यय में प्रयुक्त होगा।


चुनाव परिणाम प्रपत्र “ग (C)” पर घोषित किए जाएंगे। यदि किसी कारणवश निर्विरोध चुनाव संपन्न नहीं होते हैं, तो केवल वही व्यक्ति मतदान करने का पात्र होगा, जिसने महासभा की सदस्यता प्राप्त की हो, तथा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत डेलीगेट सूची के अनुसार डेलीगेट ही चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे।


प्रकाश चंद भाटिया ने सभी सदस्यों और पदाधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments