भटियात के रखेड़ गांव को जल्द मिलेगी सड़क सुविधा, विधानसभा अध्यक्ष ने दी कई घोषणाएँ
भूषण गुरुंग
25अक्टूबर 2025
जिला ब्यूरो चंबा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे अभूतपूर्व निर्णयों का परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश के राजकीय विद्यालय अब सीबीएसई के मानकों पर खरे उतर रहे हैं।
वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाडू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष भर विभिन्न शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, वह हिमाचल के शिक्षा तंत्र को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने की दिशा में दूरदर्शी कदम है।
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्ता सुधार पर भी विशेष ध्यान दे रही है।
भटियात के रखेड़ और चक्की गांव को मिलेगी सड़क सुविधा
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भटियात क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना उनका संकल्प है। उन्होंने बताया कि रखेड़ गांव की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए लगभग 9 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु वन अनुमति (FCA) को स्वीकृति मिल चुकी है।
उन्होंने कहा कि चक्की गांव को भी सड़क सुविधा से जोड़ने की दिशा में विभागीय प्रक्रिया जारी है। लोक निर्माण विभाग को शीघ्र औपचारिकताएँ पूर्ण कर निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर जताई प्रतिबद्धता
पठानिया ने कहा कि भटियात क्षेत्र में दीर्घकालिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सिंचाई, पेयजल, विद्युत और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि झाजड़ी से लोहनी-बिहाली संपर्क मार्ग को चुवाड़ी सड़क से जोड़कर सैला से मथला तक विस्तार दिया जाएगा। इसके अलावा कैथली से विलासपुर और जल्दा से जोत संपर्क मार्गों का सर्वेक्षण कार्य भी प्रगति पर है।
विद्यालय प्रबंधन समिति की मांग पर उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण का आश्वासन दिया तथा भूमि स्थानांतरण का मामला उपमंडल अधिकारी भटियात को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय परिसर से राजस्व विभाग के पटवार वृत कार्यालय को स्थानांतरित करने का भी आश्वासन दिया।
विद्यालय में उत्साह का माहौल, छात्रों को प्रोत्साहन राशि की घोषणा
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा से प्रभावित होकर पठानिया ने विद्यालय के वरिष्ठ वर्ग के लिए 21 हजार तथा कनिष्ठ वर्ग के लिए 11 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।
समारोह में उनका स्वागत विद्यालय प्रबंधन समिति और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य विजय कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सदस्य निदेश मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, राज्य सहकारी बैंक के राज कुमार चंबियाल, उपाध्यक्ष पंचायत समिति चुवाड़ी सुरेंद्र चाड़क, एसडीएम पारस अग्रवाल, डीएसपी योगराज चंदेल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत विभाग के पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


0 Comments