अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बिजली बिल नहीं चुकाने वाले 317 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के निर्देश

Electricity,Chamba,Bill Recovery,Disconnection, Ajay Kumar,

 भूषण गुरुंग 

27 अक्टूबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा 


लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले चंबा जिला के उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से 317 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन उपभोक्ताओं से करीब 4 लाख 45 हजार रुपये की राशि वसूली जानी है।

विद्युत विभाग चंबा के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि उपमंडल नंबर-2 के अंतर्गत आने वाले इन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। उन्होंने कहा कि इससे पहले इसी माह विभाग ने 1204 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए थे, जिनसे 30 लाख 38 हजार रुपये की वसूली की जानी थी।


इनमें से 887 उपभोक्ताओं ने विभागीय कार्रवाई से पहले ही अपना बिल जमा करवा दिया, जिससे विभाग को करीब 25 लाख 50 हजार रुपये की रिकवरी हुई। शेष 317 उपभोक्ताओं ने भुगतान नहीं किया, जिसके चलते उनके कनेक्शन अस्थाई रूप से काटने के निर्देश दिए गए हैं।

अजय कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली बिल समय पर अदा करें ताकि किसी असुविधा या कार्रवाई से बचा जा सके।


Post a Comment