Breaking News

10/recent/ticker-posts

बंजार में 4 नवंबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पदों के साक्षात्कार

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज 

बाल विकास परियोजना बंजार में 14 पदों पर होगी भर्ती — चंपा देवी

बंजार (परस राम भारती): बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) बंजार चंपा देवी ने जानकारी दी कि बाल विकास परियोजना बंजार के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 14 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 4 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे।



साक्षात्कार की प्रक्रिया उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय बंजार में संपन्न होगी। सभी पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लेटर संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भेजे जा चुके हैं।


चंपा देवी ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को कॉल लेटर प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह कार्यालय द्वारा जारी की गई पार्वती सूची में अपना नाम देखकर भी साक्षात्कार में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना कार्यालय बंजार के दूरभाष नंबर 01903-221732 पर संपर्क कर सकते हैं।


सीडीपीओ ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि को समय पर साक्षात्कार स्थल पर पहुंचे और अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments