अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी सिराज उत्सव एवम् लवी मेला में सात देवता के आगमन से होगी रौनक: यूपेंद्र कांत मिश्रा।

Aani Siraj Festival 2025,Lavi Mela Aani,arrival of seven deities,Himachal fairs,Ankush Bharadwaj live,Outer Siraj contest,Kullu Aani news,

 डी० पी०रावत।

आनी,18 अक्तूबर।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के तहत आनी कस्बे में पिछले बीस सालों से मनाए जा रहे आनी सिराज उत्सव एवम् लवी मेला में सात देवता के आगमन से इस बार रौनक रहेगी।


पत्रकार वार्ता में मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष मेले में सात देवता शिरकत करेंगे।जिनमें शमश्री महादेव, पनेऊई नाग, कुल क्षेत्र महादेव,बिननी महादेव, शगागी महादेव, जागेश्वर महादेव और वेद व्यास ऋषि शामिल हैं।

आनी कस्बे में मनाए जाने वाले मेलों के इतिहास में पहली मर्तबा सात देवता पधारेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार चार नवम्बर को मेले में दंगल/कुश्ती प्रतियोगिता दो माली होंगी सीनियर और जूनियर वर्ग। 

 इस वर्ष मेले में युवाओं का ध्यान नशे से हटाकर सृजनात्मकता की तरह मोड़ने के लिए पहली बार मिस्टर आउटर सिराज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा पिछले साल की तर्ज़ पर वॉयस ऑफ आउटर सिराज प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

इन प्रतियोगिताओं में टॉप 10 विजेताओं को स्टार नाइट में प्रस्तुति देने के लिए चयनित किया जाएगा।

इस वर्ष स्टार नाइट में अंकुश भारद्वाज,कुलदीप शर्मा,रमेश ठाकुर और डॉ० संतोष तोशी धमाल मचाएंगे।

अंकुश भारद्वाज की उपस्थिति में ग्रैंड फिनाले आयोजित होगी।

Post a Comment