डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज
चंबा जिला की ग्राम पंचायत सराहन के गांव सराहन में पिछले लगभग 25 वर्षों से लगा पुराना ट्रांसफार्मर अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। यह ट्रांसफार्मर लंबे समय से सिंगल फेस पर चलाया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को बिजली की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।
थोड़ी सी हवा चलने पर ही पूरे गांव में अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों की मेहनत और जुगाड़ के सहारे ही अब तक यह ट्रांसफार्मर किसी तरह चल रहा है। स्थिति इतनी खराब है कि कपड़ों के टुकड़े बांधकर इसे टिकाया गया है।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए ज़िला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने आदरणीय सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव के लिए 100KV का नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखी।
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद एससी और एक्सईएन (विद्युत विभाग) ने भी आश्वासन दिया कि अगली बैठक से पहले ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने सांसद महोदय और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और आशा जताई है कि अब जल्द ही सराहन गांव की वर्षों पुरानी बिजली समस्या का समाधान हो जाएगा।

0 Comments