अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हाईकोर्ट में नौकरी का झांसा देकर ठगे 1.20 लाख, आरोपी सचिवालय अधिकारी बनकर करता रहा ठगी

Shimla job fraud,Himachal Pradesh High Court,Secretariat officer impersonation,Job scam in Shimla,Dev Kumar Rohru,Virender Chauhan complaint,

 


हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को सचिवालय का अधिकारी बताकर यह ठगी की। छोटा शिमला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।


जानकारी के अनुसार, ठियोग निवासी वीरेंद्र चौहान पुत्र सुंदर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी जान-पहचान देव कुमार नामक व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने खुद को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में अधिकारी बताकर कहा कि वह हाईकोर्ट में उसके भाई को माली की नौकरी दिला सकता है, लेकिन इसके लिए तीन लाख रुपए देने होंगे। आरोपी ने आधी रकम अभी और बाकी नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देने की बात कही।


इस झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने आरोपी को 1.20 लाख रुपए दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो कोई नियुक्ति पत्र मिला और न ही नौकरी का पता चला। जब वीरेंद्र ने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी।


शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी देव कुमार, निवासी रोहड़ू उपमंडल, जिला शिमला, के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) और 336(2) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment