Breaking News

10/recent/ticker-posts

हाईकोर्ट में नौकरी का झांसा देकर ठगे 1.20 लाख, आरोपी सचिवालय अधिकारी बनकर करता रहा ठगी

 


हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को सचिवालय का अधिकारी बताकर यह ठगी की। छोटा शिमला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।


जानकारी के अनुसार, ठियोग निवासी वीरेंद्र चौहान पुत्र सुंदर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी जान-पहचान देव कुमार नामक व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने खुद को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में अधिकारी बताकर कहा कि वह हाईकोर्ट में उसके भाई को माली की नौकरी दिला सकता है, लेकिन इसके लिए तीन लाख रुपए देने होंगे। आरोपी ने आधी रकम अभी और बाकी नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देने की बात कही।


इस झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने आरोपी को 1.20 लाख रुपए दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो कोई नियुक्ति पत्र मिला और न ही नौकरी का पता चला। जब वीरेंद्र ने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी।


शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी देव कुमार, निवासी रोहड़ू उपमंडल, जिला शिमला, के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) और 336(2) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments