धर्म परिवर्तन के आरोपों को लेकर मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के पुराना बाजार, देहरा में तनाव फैल गया। आरोप है कि पंजाब के होशियारपुर से आए कुछ ईसाई प्रचारक स्थानीय लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
सूचना मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और मौके पर पुलिस को बुलाया। देहरा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनमें जेम्स मसीह, नथु राम और जोगिंद्र राम शामिल हैं।
मामला दर्ज, जांच शुरू
शिकायतकर्ताओं कुलदीप कुमार और हमीर चंद की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 299, 62, 3(5) और हिमाचल प्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट, 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी मयंक चौधरी ने पुष्टि की कि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
समाज की आपात बैठक
जिस समुदाय को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था, उन्होंने देर रात आपात बैठक बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो लोग धर्म परिवर्तन कर चुके हैं, उनसे घर वापसी के लिए कहा जाएगा, अन्यथा उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
इसी क्रम में एक परिवार ने राधा कृष्ण मंदिर में पुजारी मनोज भारद्वाज की मौजूदगी में फिर से हिंदू धर्म अपनाया।
दोनों पक्षों के बयान
हिंदू संगठन के पवन शर्मा ने आरोप लगाया कि ये लोग ढोलकी और चिमटा लेकर आए थे और हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे। वहीं, जेम्स मसीह ने सफाई दी कि वे केवल प्रार्थना करने आए थे, धर्म परिवर्तन नहीं करा रहे थे।
प्रशासन की अपील
पुलिस ने देहरा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि कानून-व्यवस्था सामान्य है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।
0 Comments