Breaking News

10/recent/ticker-posts

लवी मेला रामपुर में प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकार 5 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन


रामपुर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक लवी मेला में इस वर्ष कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उपायुक्त एवं अध्यक्ष लवी मेला समिति अनुपम कश्यप ने बताया कि 11 से 14 नवंबर, 2025 तक आयोजित किए जा रहे लवी मेला की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इच्छुक कलाकार अपने ऑडिशन का वीडियो तैयार कर 5 नवंबर, 2025 तक ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन जिला लोक सम्पर्क अधिकारी (डीपीआरओ) शिमला के ईमेल dproshimlapr@gmail.com और जिला भाषा अधिकारी (डीएलओ) शिमला के ईमेल dloshimla.hp@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं।


वीडियो बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है — वीडियो की ऑडियो व विजुअल गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, वीडियो की अवधि एक मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए, वीडियो में किसी प्रकार का इफेक्ट या एडिटिंग न की जाए, वीडियो पर्याप्त रोशनी में बनाया जाए जिसमें कलाकार का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे। आवेदन करते समय कलाकार को अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर तथा विधा (गायन/वादन/नृत्य) की जानकारी देना अनिवार्य है।


जिला शिमला के रेडियो और दूरदर्शन से अनुमोदित ‘ए’ और ‘बी हाई ग्रेड’ कलाकारों को इस ऑनलाइन ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि लवी मेला प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनाई गई है, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाशाली कलाकार इसमें भाग ले सकें।

Post a Comment

0 Comments