Breaking News

10/recent/ticker-posts

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में उपायुक्त वरुण मित्र का निरीक्षण — विद्यार्थियों को दी भविष्य निर्माण की प्रेरणा

भूषण गुरंग 

 जिला ब्यूरो चंबा 

बकलोह, 30 अक्टूबर (संवाददाता):

केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम के उपायुक्त वरुण मित्र ने गुरुवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह का निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत कब, बुलबुल, स्काउट-गाइड और एनसीसी कैडेटों द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने पौधा भेंट कर हरित स्वागत किया।



स्वागत समारोह के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपायुक्त महोदय अभिभूत हो उठे। उन्होंने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत साइबर क्राइम पर आधारित लघु नाटिका की सराहना करते हुए कहा कि इस विषय पर बच्चों में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त वरुण मित्र ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि “आज के तकनीकी युग में हमें सतर्क रहना होगा। विद्यार्थी देश के भविष्य निर्माता हैं और उन्हें सशक्त बनाना ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है।”


उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें — बिजली और पानी की बचत करें, पर्यावरण की रक्षा करें और अपने आस-पास सफाई बनाए रखें। उपायुक्त ने विश्वास जताया कि “यदि हर विद्यार्थी अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभाए, तो भारत को पुनः विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।”


उपायुक्त ने विद्यालय परिसर का अवलोकन करने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के साथ विशेष बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्री-बोर्ड-1 परीक्षा परिणामों की समीक्षा की और आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सुझाव दिए।


इसके पश्चात उन्होंने शिक्षकों के साथ भी बैठक की और विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्ता सुधार के लिए प्रेरित किया तथा बेहतर परिणाम हेतु टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया।


अंत में विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने उपायुक्त वरुण मित्र का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस प्रेरणादायक निरीक्षण को विद्यालय के लिए स्मरणीय एवं मार्गदर्शक क्षण बताया।

Post a Comment

0 Comments