अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पी.एम. श्री विद्यालय रायपुर ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक टूर्नामेंट व कला उत्सव में मचाया धमाल

PM Shri School Raipur,Chamba Cultural Tournament,Art Festival 2025,Students Achievement,State Level Selection,School Excellence,Performing Arts,


एकांकी नाटक, भाषण व वाद्यवृंद में झटके प्रथम स्थान, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

भूषण गुरुंग 

24अक्टूबर 2025


चंबा। पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र एवं छात्रा वर्ग के संस्कृत सांस्कृतिक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल किए। यह टूर्नामेंट 12 से 15 अक्तूबर 2025 तक पी.एम. श्री राजकीय कन्या विद्यालय चंबा में आयोजित किया गया।


विद्यालय की छात्राओं ने वाद्यवृंद में प्रथम स्थान, लोक नृत्य, समूह गान, श्लोक उच्चारण और एकल गान में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

वहीं छात्र वर्ग के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता एवं एकांकी नाटक में प्रथम स्थान, वाद्यवृंद में द्वितीय स्थान तथा श्लोक उच्चारण में तृतीय स्थान प्राप्त किया।


सांस्कृतिक टूर्नामेंट के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कला उत्सव में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की एकांकी नाटक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन सुनिश्चित किया।


 प्रधानाचार्य ने दी शुभकामनाएँ

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती राजकुमारी ने विद्यार्थियों, संगीत प्रवक्ता श्रीमती मीनल गंडवाल एवं समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा —


“हमारे विद्यार्थियों ने मेहनत, समर्पण और टीम भावना का जो परिचय दिया है, वह पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि वे राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगे।”

प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की ।


Post a Comment