अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चुराह की बेटी ने रचा इतिहास: चंपा ठाकुर ने नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, बनी बेस्ट कैचर

Champa Thakur,Rakesh Thakur,Churah,Chamba,North Zone All India University Championship,Gold Medal,Best Catcher,Himachal Pride,

 भूषण गुरुंग 

29अक्टूबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा 

चंबा जिला के चुराह क्षेत्र की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। मशहूर पहलवान राकेश ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर ने नॉर्थ जोन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। चंपा को इस प्रतियोगिता में बेस्ट कैचर का खिताब भी मिला है।



इस शानदार उपलब्धि से पूरे चुराह और चंबा जिला में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव से लेकर शहर तक चंपा के सम्मान में बधाइयों का तांता लगा है। हर कोई उसकी मेहनत, लगन और जुनून को सलाम कर रहा है।


चंपा ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को देते हुए कहा, “मेरी यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे चंबा जिला और चुराह की जीत है। मैं चाहती हूं कि हमारे जिले की और भी बेटियां खेल के मैदान में अपना लोहा मनवाएं।”


चंपा की यह उपलब्धि एक बार फिर साबित करती है कि हिमाचल की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। यदि हौसले बुलंद हों, तो पहाड़ भी झुक जाते हैं।

Post a Comment