भूषण गुरंग
31 अक्तूबर2025
जिला ब्यूरो चंबा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हटली में ₹54 लाख की लागत से नवनिर्मित पांच विभागीय भवनों का लोकार्पण किया। इनमें सामुदायिक भवन बल्ला, आंगनवाड़ी केंद्र भवन हटली, पंचायत भवन हटली के अपवर्धन कार्य, पटवार वृत भवन हटली तथा आंगनवाड़ी केंद्र भवन चंगरेटा शामिल हैं।
इस अवसर पर सामुदायिक भवन बल्ला के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जिला चंबा के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भटियात विधानसभा क्षेत्र के तीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई से संबद्ध करने का निर्णय शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने बताया कि बहाव सिंचाई योजना हटली के निर्माण कार्य के लिए ₹3 करोड़ 50 लाख तथा आपदा प्रभावित बग्गी-चडियारा पेयजल योजना के उन्नयन कार्य के लिए ₹2 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं के कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हटली क्षेत्र को चंबा का प्रवेश द्वार (Gateway of Chamba) कहा जाता है और यहां की जनता को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी भटियात को निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।
उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत हटली के अंतर्गत गत वर्षों के दौरान ₹2 करोड़ 74 लाख की राशि विकास कार्यों पर व्यय की जा चुकी है।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का स्थानीय पंचायत प्रधान शिव कुमार, उपप्रधान रीता रानी, पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा, उपमंडल दंडाधिकारी (नागरिक) भटियात पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुरिंदर कुमार, अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

0 Comments