Breaking News

10/recent/ticker-posts

एबीवीपी निरमण्ड इकाई की नव कार्यकारिणी का गठन,अंकुश बने इकाई अध्यक्ष, स्मृति ठाकुर को सौंपी इकाई मंत्री की जिम्मेदारी ।

 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) निरमण्ड इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान अंकुश को इकाई अध्यक्ष और स्मृति ठाकुर को इकाई मंत्री नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी के गठन की घोषणा चुनाव अधिकारी गौरिक शर्मा, विभाग संयोजक रामपुर ने की, जबकि कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री पवन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।



नवगठित कार्यकारिणी में सोनिका और कनिका उपाध्यक्ष, तथा मोनिका और सुरेन्द्र सह सचिव बनाए गए।

इसके अतिरिक्त ओम लता को एनसीसी प्रमुख तथा अशोक को सह प्रमुख, संगीता को SFD गतिविधि प्रमुख व स्नेह लता को सह प्रमुख, क्रिश को SFS गतिविधि प्रमुख और दिक्षीत को सह प्रमुख नियुक्त किया गया।



वहीं सुनिता को RKM गतिविधि प्रमुख, पितांबर को सह प्रमुख, प्रिंस को खेलो भारत गतिविधि प्रमुख, निशा को सह प्रमुख, आंचल आजाद को NSS प्रमुख व अदिति ठाकुर को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई।

यामिनी को बीए प्रमुख, सुनिल व कामिया को सह प्रमुख, पार्वती को बी.कॉम प्रमुख तथा अलका को सह प्रमुख बनाया गया। इसके अलावा अन्य 20 कार्यकारिणी सदस्यों को भी शामिल किया गया है।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन की गतिविधियों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया।


Post a Comment

0 Comments