अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चंबा में कॉलेज छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला — सैलून में काम करने वाला युवक गिरफ्तार

Chamba News,College Student Attack,Knife Assault,Chamba Police,Punjab Youth Arrested, Himachal Pradesh Crime,Women Safety, Chamba College,

 भूषण गुरुंग 

25अक्टूबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा



 शहर में एक कॉलेज छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, हरदासपुरा मोहल्ले की रहने वाली युवती चंबा कॉलेज में पढ़ाई करती है। शनिवार को जब वह कॉलेज के लिए निकली, तो एक युवक — जो शहर के एक सैलून में काम करता है और पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है — वहां पहुंच गया और उसे बार-बार परेशान करने लगा।



युवती ने परेशान होकर महिला थाना बारगाह का रुख किया। लेकिन जब वह थाना परिसर से कुछ दूरी पर पहुंची, तभी आरोपी वहां भी पहुंच गया और उसने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान युवती की गर्दन पर गंभीर चोटें आईं। किसी तरह उसने आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाया और राहगीरों की मदद से अपनी जान बचाई।


घायल युवती को तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


मामले की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस की टीम थाना प्रभारी एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment