डी० पी०रावत।
निरमण्ड,12 अक्तूबर।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत भालसी पंचायत के प्रधान अमर सिंह ने रलूधार से नवा सड़क का शुभारंभ किया।
यह सड़क बाज़ीर बवाली- बागीपुल- निथर-चवाई- शमशर सड़क ( ज़िला मुख्य मार्ग 28) पर निरमण्ड से रैमू की तरफ़ क़रीब चार किलोमीटर दूरी पर स्थित रलू धार से नावा तक ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित की गई है।
प्रधान ने सभी ग्रामीणों को बधाई दी है और ग्रामीणों ने प्रधान समेत सभी अतिथियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके साथ उप प्रधान लोचन शर्मा, ठेकेदार हैप्पी, आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर मोलक राम, मंगत राम,पदम,केवल राम,रमेश कुमार, सन्नी लारा आदि ग्रामीणों ने पंचायत का आभार जताया है।
0 Comments