अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रामपुर बुशहर में “बुशहर युवा संगठन” का गठन, समाज सुधार की दिशा में नई पहल अक्षित नेगी बने अध्यक्ष, करेंगे नशा मुक्त अभियान की शुरुआत

Bushahr Youth Organization,Rampur Bushahr,Aksit Negi,Pradeep Singh,social reform,anti-drug campaign,youth leadership,Himachal Pradesh,

 


क्षेत्र के युवाओं को संगठित कर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से “बुशहर युवा संगठन” नामक नए गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) का गठन किया गया है। इस संगठन की स्थापना संस्थापक प्रदीप सिंह ने युवाओं की ऊर्जा को समाज और क्षेत्र के विकास में लगाने के विजन के साथ की है।

संगठन के गठन के साथ ही इसकी कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें अक्षित नेगी को संगठन का नवनियुक्त अध्यक्ष बनाया गया है।

संस्थापक प्रदीप सिंह ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि वे समाजहित में ठोस योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि संगठन की पहली प्राथमिकता “नशा मुक्त अभियान” चलाना होगी। साथ ही, संगठन पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी सक्रियता से कार्य करेगा।



नवनियुक्त अध्यक्ष अक्षित नेगी ने पद ग्रहण करते हुए कहा—

“मैं समाजसेवी नहीं, बल्कि समाज सुधारक बनकर समाज में निरंतर कार्य करूंगा।”


उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज की कुरीतियों और समस्याओं को जड़ से खत्म करना है। जल्द ही वे अपनी टीम का गठन करेंगे और युवाओं के हित में योजनाएं बनाकर रामपुर बुशहर के समग्र विकास की दिशा में कार्य करेंगे।


श्री नेगी ने क्षेत्र के युवाओं से इस सुधारात्मक मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया, ताकि सामूहिक प्रयासों से एक नशा-मुक्त, जागरूक और प्रगतिशील समाज का निर्माण किया जा सके।

Post a Comment