लाखों रुपये की बजट मंजूरी के बावजूद नहीं बन पा रही सड़क, वरिष्ठ नागरिकों ने प्रशासन से की हस्तक्षेप की मांग
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव को सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से जोड़ने के प्रयासों के बावजूद जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी के देहुरी गांव के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। ग्राम पंचायत कलवारी के तहत प्रस्तावित एम्बुलेंस रोड का निर्माण कार्य बीते कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार की ओर से बार-बार बजट स्वीकृत किया गया, मगर कार्य धरातल पर शुरू नहीं हुआ। सड़क निर्माण कार्य में प्रशासनिक स्तर पर हो रही देरी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
देहुरी गांव के निवासी लाल मन, मोहन लाल, दिनेश, दकशा देवी, शोभा देवी, अनिरुद्ध, वीना सिंह, राधा देवी, गुड्डी देवी, बंसारी लाल, आशा दत्त, नरोत्तम राम व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016 से वे इस एम्बुलेंस रोड की मांग कर रहे हैं। यह सड़क कलवारी मार्ग से होकर करीब आधा किलोमीटर आगे मोहन लाल के घर के समीप तक प्रस्तावित है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क सरकारी भूमि से होकर गुजरेगी और राजस्व विभाग की निशानदेही रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट किया जा चुका है कि इसमें किसी निजी भूमि का उपयोग नहीं होगा। इसके बावजूद कुछ लोग निर्माण कार्य में अड़ंगा डाल रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों, बुजुर्गों, स्कूली विद्यार्थियों और पर्यटकों के लिए जीवनरेखा साबित हो सकता है। सड़क के अभाव में बीमार या वृद्ध व्यक्तियों को मुख्य सड़क तक पहुँचाने में काफी परेशानी होती है।
सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना के लिए वर्ष 2022-23 और 2023-24 में क्रमशः 6-6 लाख रुपये जिला परिषद फंड से स्वीकृत किए गए थे, लेकिन कार्य शुरू न होने के कारण राशि लेप्स हो गई। अब वर्ष 2025-26 में 3 लाख रुपये की नई मंजूरी दी गई है, जिसकी वैधता 31 मार्च 2026 तक है।
ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द हस्तक्षेप कर इस सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवाया जाए। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण उच्च न्यायालय शिमला का दरवाजा खटखटाने को विवश होंगे।
ग्रामीणों ने चेताया है कि सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं को धरातल पर उतरने में हो रही देरी से लोगों का विश्वास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि एम्बुलेंस रोड निर्माण में आ रही बाधाओं को तुरंत दूर किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं तक समय पर पहुँच सुनिश्चित हो।

0 Comments