भूषण गुरुंग
जिला ब्यूरो चंबा
22अक्टूबर 2025
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत जन्द्रोग में 43 लाख 29 हजार रुपये की लागत से निर्मित नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन न केवल विकास का प्रतीक है, बल्कि पंचायत स्तर पर योजनाओं के सुचारू संचालन का एक सशक्त केन्द्र बनेगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के निर्माण कार्य तेज़ी से पूरे किए जा रहे हैं और इन परियोजनाओं के लोकार्पण का क्रम अब ग्राम पंचायत जन्द्रोग से आरंभ हो गया है।
पठानिया ने अपने संबोधन में गत मानसून के दौरान प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि भारी वर्षा से प्रदेश को व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों के बावजूद आपदा प्रभावितों की हरसंभव सहायता कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए घोषित 1500 करोड़ रुपये की राहत राशि अभी तक राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वन भूमि उपलब्ध करवाने के लिए ‘वन अधिकार अधिनियम (एफआरए)’ के अंतर्गत केंद्र सरकार की अनुमति आवश्यक है। राज्य सरकार ने एफआरए नियमों में संशोधन को लेकर कई बार केंद्र से अनुरोध किया है, परंतु अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
भटियात क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पठानिया ने बताया कि क्षेत्र के सभी दूरदराज गांवों में संपर्क सड़कों, सुचारू पेयजल आपूर्ति और निर्बाध बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चक्की और रखेड़ गांवों के लिए जल्द ही संपर्क सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 सड़क परियोजनाएं अनुमोदन के लिए भेजी गई हैं, जिससे क्षेत्र में सड़क संपर्क और अधिक मजबूत होगा। इसके अतिरिक्त नाग बिनतरु मंदिर परिसर के लिए 9 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसका उद्घाटन नवंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
पठानिया ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को देखते हुए विकासात्मक परियोजनाओं के लिए विशेष कार्य योजनाओं की आवश्यकता है, ताकि प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
इस अवसर पर सदस्य निर्देशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राजकुमार चांबियाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र चाढक, एसडीएम पारस अग्रवाल, डीएसपी योगराज चंदेल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, तहसीलदार सुमन धीमान, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी, स्थानीय पंचायत प्रधान सरिष्टा देवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments