Breaking News

10/recent/ticker-posts

बस में सफर कर रहा था हेरोइन तस्कर, कुल्लू पुलिस ने दबोचा, 61 ग्राम चिट्टा बरामद

 


पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने तलोगी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पंजाब रोडवेज की एक बस (नंबर PB 65 BB 7138) को जांच के लिए रोका। नियमानुसार चैकिंग के दौरान बस में सवार एक यात्री के कब्जे से 61 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।

आरोपी की पहचान राहुल कुमार (23 वर्ष) पुत्र फकीर चंद, निवासी गांव एवं डाकघर ऐलनाबाद, बाल्मिकी चौक, वार्ड नंबर-2, जिला सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे नशे की सप्लाई चेन व स्रोत का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments