Breaking News

10/recent/ticker-posts

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने आनी में आपदा प्रभावित परिवारों को बांटी राहत सामग्री

 


डी.पी.रावत 

आनी, 17 अक्तूबर।

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा विकासखंड आनी के विभिन्न क्षेत्रों — खनाग, सराली, कमांद और कांडूगढ़ में जाकर हाल ही में आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की गई तथा उन्हें राहत सामग्री वितरित की गई।





लगातार हुई भारी वर्षा के चलते प्रभावित क्षेत्रों के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कठिन समय में सोसायटी ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए गूंज संस्था और माननीय विधायक लोकेंद्र कुमार जी के माध्यम से राहत सामग्री प्रदान की।


सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में भी जरूरतमंद परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में इस दौरान बटाला वार्ड से पंचायत समिति सदस्य अधिवक्ता सुषमा सिंह भी उपस्थित रहीं।





Post a Comment

0 Comments