अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आईजीएमसी शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: मुख्यमंत्री सुक्खू

IGMC Shimla,Robotic Surgery,CM Sukhvinder Singh Sukhu,Himachal Pradesh,Health Department,KNH Hospital,Gynecology Surgery,AIIMS Chamyana, Tanda,

 


एआइएमएसएस चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी सुविधा शुरू होने के बाद अब प्रदेश सरकार शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में भी यह अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार शाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसकी जानकारी दी।


मुख्यमंत्री ने बताया कि आईजीएमसी में कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) के मरीजों की रोबोटिक सर्जरी के लिए 40 बेड आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीएमसी में गाइनी विभाग की रोबोटिक सर्जरी शीघ्र शुरू की जाए। बैठक में इससे जुड़े कई अहम निर्णय भी लिए गए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि केएनएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ अब रोबोटिक सर्जरी के साथ-साथ आईजीएमसी में इलेक्टिव सर्जरी भी करेंगे। इसके लिए केएनएच प्रशासन आईजीएमसी में डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात करेगा ताकि दोनों संस्थानों में महिला रोगियों को बेहतर और सुगम उपचार मिल सके।

उन्होंने बताया कि आईजीएमसी में रोबोटिक व इलेक्टिव सर्जरी का तीन माह तक ट्रायल आधार पर संचालन किया जाएगा। इसके बाद इसकी समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे।


मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह भी बताया कि 25 करोड़ रुपये की लागत से आईजीएमसी में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब स्थापित की जा रही है। इसके लिए राशि कॉलेज प्रशासन को जारी कर दी गई है। लैब शुरू होने के बाद केएनएच के विशेषज्ञों को महिला रोगियों के उपचार में भी सुविधा मिलेगी।


बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा राकेश शर्मा तथा कमला नेहरू अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Post a Comment