Breaking News

10/recent/ticker-posts

करसोग को मिला विकास का पैकेज: सीएम सुक्खू की बड़ी घोषणाएं – मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, 66 केवी सब स्टेशन और सीबीएसई स्कूलों का तोहफ़ा, बोले – भाजपा नेता विकास में डाल रहे अड़ंगे

 डी०पी०रावत 

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज 

शिमला/करसोग।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कीं, जिससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। करसोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल में अपग्रेड करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि अगले शैक्षणिक सत्र से यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूल में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।


मुख्यमंत्री ने करसोग में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट और 66 केवी सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा भी की। इस घोषणा से क्षेत्र के किसानों और दूध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए दूध उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा दे रही है।

सुक्खू ने कहा कि तेबन और पांगणा के स्कूलों को भी सीबीएसई आधारित स्कूलों में बदला जाएगा ताकि ग्रामीण छात्रों को भी आधुनिक शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सनारली, मतेड़ और बनेड़ा में पटवार सर्कल खोलने की घोषणा की, जिससे प्रशासनिक सेवाएं लोगों तक और अधिक सुलभ होंगी। उन्होंने तत्तापानी से बखरौट सड़क मार्ग के सुधार का भी ऐलान किया और कहा कि इससे पर्यटन और स्थानीय आवागमन दोनों को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि करसोग स्थित आईटीआई भवन को शीघ्र पूरा करने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी तथा इस संस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग जैसे आधुनिक कोर्स शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि करसोग अस्पताल में जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

आपदा से प्रभावितों को मिलेगा राहत पैकेज

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया आपदाओं के दौरान करसोग विधानसभा क्षेत्र को भारी नुकसान झेलना पड़ा। राज्य सरकार ने बादल फटने की घटनाओं के कारणों का वैज्ञानिक अध्ययन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त 94 घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार को सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

भाजपा नेताओं पर साधा निशाना – "विकास में डाल रहे अड़ंगे"

करसोग में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाजपा नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता एडिशनल बॉरोइंग (अतिरिक्त ऋण सीमा) में अड़ंगे डाल रहे हैं, जबकि उनके शासनकाल में इन्हीं प्रावधानों की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा, “हमने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाल की, लेकिन केंद्र सरकार ने इस फैसले के बाद हिमाचल पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए और राज्य की ऋण सीमा में 1600 करोड़ रुपये की कटौती कर दी।”

सुक्खू ने स्पष्ट कहा कि “कांग्रेस सरकार दबाव में आने वाली नहीं है और OPS से पीछे नहीं हटेगी।” उन्होंने भाजपा पर झूठ की राजनीति करने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन का वादा दोहराया

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता बार-बार यह सवाल पूछते हैं कि महिलाओं को 1500 रुपये कब मिलेंगे। इस पर उन्होंने कहा, “हम व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में काम कर रहे हैं। सरकार जल्द ही सभी पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह की पेंशन प्रदान करेगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

करसोग में हुआ भव्य स्वागत, जनता ने जताया आभार

करसोग पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया और करसोग बाजार में मेगा रोड शो आयोजित किया गया। करसोग के विधायक दीप राज ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि करसोग के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की हैं, वे ऐतिहासिक साबित होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और प्रदेश में दूध के दाम बढ़ाकर किसानों को राहत दी गई है।

उन्होंने बताया कि करसोग अस्पताल में अब स्त्री रोग, बाल रोग, मेडिसिन और हड्डी रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है।

विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के लाभार्थियों को मिली सहायता

मुख्यमंत्री ने विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत 12 लाभार्थियों को 1.50-1.50 लाख रुपये की पहली किश्त के रूप में कुल 18 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। योजना के अंतर्गत पात्र विधवाओं एवं एकल नारियों को घर निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की मदद दी जाती है।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत चार “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” को घर निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपये की दूसरी किश्त प्रदान की। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कुल 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

इसी योजना के तहत एक पात्र भूमिहीन लाभार्थी को भूमि के कागजात भी सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 10वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं प्रज्ञा ठाकुर और हिमानी ठाकुर को सम्मानित किया।

करसोग को विकास की नई दिशा – जनता में उत्साह

मुख्यमंत्री की घोषणाओं से करसोग क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि लंबे समय से जिन विकास परियोजनाओं का इंतजार था, वे अब साकार होती दिख रही हैं। मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट से स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को बाजार मिलेगा, जबकि 66 केवी सब स्टेशन से बिजली व्यवस्था और औद्योगिक विकास में तेजी आएगी।

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार ने करसोग को एक नया विज़न दिया है।

कार्यक्रम में शामिल रहे कई गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी, विजय कानव, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments