Breaking News

10/recent/ticker-posts

रामपुर के दत्तनगर में सफाई करते वक्त होटल की चौथी मंजिल से गिरा 25 वर्षीय युवक, गई जान

 


जिला शिमला के रामपुर के दत्तनगर में  वीरवार सुबह 

करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां निजी होटल के कर्मचारी की होटल की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय यशवंत पुत्र संजीव कुमार, निवासी गांव चरमाला, उपतहसील नित्थर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, यशवंत होटल की चौथी मंजिल की बालकनी में साफ-सफाई कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरा। साथी कर्मचारियों ने उसे अचेत अवस्था में उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल जुन्गा की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।


डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है और सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments