Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी में गाड़ी से उतरते ही गश खाकर गिरा व्यक्ति, मौत।

उपमण्डल मुख्यालय आनी में बुधवार को एक व्यक्ति गाड़ी से उतरते ही अचानक सड़क पर गिरकर बेसुध हो गए और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रोशन लाल (47) निवासी काथला डाकघर कंडागई तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। 

रोशन लाल सब्जी मंडी खेगसू से प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहा था। उसी दौरान जैसे ही वह आनी में गाड़ी से नीचे उतरा तो वह चक्कर खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस थाना को दी गई।
 सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Post a Comment

0 Comments