अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

शिमला के कालीबाड़ी में संयुक्त अनुसूचित जाति संगठनों का ऐतिहासिक अधिवेशन सम्पन्न

Scheduled Caste organizations,Himachal Pradesh,Shimla conference,Shoshan Mukti Manch,caste discrimination,Dalit unity,social justice,Rakesh Singha,


 राजधानी शिमला के कालीबाड़ी सभागार में हिमाचल प्रदेश के संयुक्त अनुसूचित जाति वर्ग के संगठनों का राज्यस्तरीय अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में 35 संगठनों के करीब 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।



अधिवेशन की अध्यक्षता सभी संगठनों के नेतृत्वकारी साथियों ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन जगत राम ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं हिमाचल किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा और पूर्व महापौर संजय चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।



अधिवेशन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी संगठन “शोषण मुक्ति मंच” के साझा बैनर तले जातिगत उत्पीड़न व भेदभाव के खिलाफ राज्यव्यापी संघर्ष चलाएँगे। इसी क्रम में 35 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें आशीष कुमार को सर्वसम्मति से राज्य संयोजक, राजेश कोष और मिन्टा जिंटा को सह संयोजक चुना गया।



मंच ने रोहड़ू और कुल्लू सैंज की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से सिकंदर के परिवार को नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग की। किसान, मजदूर और महिला संगठनों ने भी इस साझा संघर्ष में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया।


राज्य संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि 15 नवंबर तक सभी जिलों में अधिवेशन आयोजित किए जाएंगे, जबकि 17 नवंबर को “शोषण मुक्ति मंच” के बैनर तले प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे।

Post a Comment