अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मेहनत लाई रंग — भटियात के मंगनूई गांव के नीरज कुमार बने सीआरपीएफ में डायरेक्ट सब इंस्पेक्टर

Neeraj Kumar Chamba,Bhatiyat Success Story,SSC CPO 2024,CRPF Sub Inspector,Himachal Achievement,Inspiration Story,Chamba Proud Moment,

 भूषण गुरुंग 

24 अक्टूबर 2025

कहते हैं — “सच्ची लगन, धैर्य और निरंतर मेहनत से हर मंज़िल पाई जा सकती है।” इसी कहावत को सच कर दिखाया है भटियात क्षेत्र के मंगनूई गांव (डाकघर ककीरा जरई) निवासी नीरज कुमार ने, जिन्होंने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा पास कर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में डायरेक्ट सब इंस्पेक्टर पद प्राप्त किया है।


नीरज कुमार ने बताया कि उनका परिणाम 20 अक्तूबर 2025 को घोषित हुआ, जिसमें उन्होंने एसएससी सीपीओ परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की। उन्होंने यह परीक्षा पंजाब के भटिंडा में दी थी, जिसमें दो पेपर शामिल थे। दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने पूरे भटियात क्षेत्र व जिला चंबा का नाम रोशन किया। अब वे महाराष्ट्र में एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात होंगे।


नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तिलक राज व तृप्ता देवी तथा अपने गुरुजनों को दिया है। उनके पिता एक किसान हैं, जो खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि उनकी माता एक कुशल गृहिणी हैं।


उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला ककीरा से प्राप्त की और चूवाड़ी कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई 2021 में पूरी की। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी लगातार जारी रखी। मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने वह सफलता प्राप्त की जिसकी तमन्ना हर युवा करता है।


गौरतलब है कि भटियात क्षेत्र का यह छोटा सा गांव मंगनूई, जिसमें मात्र 10 से 15 घर हैं, पहले भी अपनी प्रतिभा के लिए जाना जाता रहा है। इसी गांव के दो अन्य युवाओं ने HAS और एटीसी कमिश्नर जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएँ भी उत्तीर्ण की हैं।


नीरज कुमार की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उन्होंने छोटे से गांव का नाम पूरे हिमाचल प्रदेश में रोशन किया है।

Post a Comment