Breaking News

10/recent/ticker-posts

झाबे राम शर्मा नव निर्वाचित सीनियर वाइस प्रेजिडेंट राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने रामपुर बुशैहर में आयोजित सेवा निवृत्ति कार्यक्रम में शिरकत।



हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लॉयीज यूनियन (HPSEBEU) रामपुर ज़ोन की ओर से यूनियन के वरिष्ठ उपप्रधान सुंदर जीस्टू के सम्मान में सेवानिवृत्ति समारोह (रिटायरमेंट पार्टी) का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारिणी-हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नितीश भारद्वाज, महामंत्री प्रशांत शर्मा, पूर्व महामंत्री एवं जॉइंट एक्शन कमेटी के सह–संयोजक हीरालाल वर्मा, वरिष्ट उपप्रधान झाबे राम शर्मा, महिला उपप्रधान चंद्रकांता, और केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हेमराज भारद्वाज, पंकज शर्मा, ठाकुर मुनी लाल, सचिन चंदेल, सुनील, कुलदीप, विनोद, रंगीन वर्मा, रोशन बंसल, डी.पी. वर्मा, विनोद कुमार सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।


कार्यक्रम में रामपुर विद्युत वृत्त के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राकेश कपूर, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर कुकू शर्मा, इंजीनियर प्रदीप नेगी तथा विभिन्न यूनिटों के प्रधानों — सीताराम नेगी, शिव भंडारी, रवि राम, संजीव शर्मा, कृष्णकांत, मैना राम ठाकुर, जसवंत कायथ, सुरेश राणा, जयपाल भंडारी, राजेंद्र, हरीश भारद्वाज, भूषण, पंकज स्नेही, राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद शर्मा, आनी यूनिट से रघुवीर भारती सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया।


सभी उपस्थित सदस्यों ने सुंदर जीस्टू को उनके सेवानिवृत्ति अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।


इस दौरान यूनियन के महामंत्री प्रशांत शर्मा ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से आग्रह किया कि 15 अक्तूबर 2025 को HPSEBEU के 18वें अधिवेशन के दौरान की गई घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर उतारा जाए ताकि 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके।


वहीं, प्रदेश अध्यक्ष नितीश भारद्वाज ने कहा कि बिजली बोर्ड में शीघ्र नई भर्तियाँ की जानी चाहिए ताकि फील्ड स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों पर बढ़ते कार्यभार को कम किया जा सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगे।


कार्यक्रम का संचालन संयोजक रामपुर ज़ोन यूनियन टीम ने किया और अंत में सुंदर जीस्टू को यूनियन की ओर से स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments