भूषण गुरुंग
23अक्टूबर 2025
जिला चंबा के उपमंडल चुराह के डोडनी के समीप एक सप्ताह में दो सड़क हादसों के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग (PWD) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में बार-बार हादसे हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने अधिशासी अभियंता से सीधा सवाल किया है कि क्या डोडनी की चढ़ाई को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है? लोगों का कहना है कि इस खतरनाक मोड़ और ऊंचाई वाले हिस्से पर सड़क संतुलन न होने से वाहन फिसल जाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर डोडनी की चढ़ाई को सुधारने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि वे रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरते हैं और अब विभाग को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
लोगों ने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग तुरंत मशीनरी भेजकर डोडनी की चढ़ाई को संतुलित करे ताकि आगे किसी की जान न जाए।
