अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी और बैहना में कलाकारों नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों की दी आपदा प्रबंधन की सीख

Disaster Management,Kullu District, Aani Bus Stand, Bahna Panchayat, Public Awareness Campaign,Earthquake Resistant Construction,Landslide Awareness,


 जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड आनी के बस स्टैंड और बैहना पंचायत के बहना गांव में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।


‘समर्थ-2025’ जिला स्तरीय जन-जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इन कार्यक्रमों में सहारा कला जत्था के कलाकारों ने गीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।


कलाकारों ने भूकंपरोधी भवन निर्माण, आपदाओं के समय बरती जाने वाली सावधानियों, तथा भूकंप, भूस्खलन और आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


कार्यक्रम में ‘जानकारी ही बचाव’ शीर्षक नाटक और कुल्लवी नाटियों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आपदाओं से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है — जागरूकता और तत्परता। कलाकारों ने लोगों से आह्वान किया कि वे आपदा संबंधी जानकारियां अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों तक भी पहुंचाएं, ताकि संकट के समय सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


इस दौरान कलाकारों ने रेस्क्यू डेमो भी प्रस्तुत किया, जिसमें दर्शकों को मंच पर बुलाकर रोप-अप, क्लो हिच नॉट, फिगर ऑफ-8 नॉट, सीट हार्नेस आदि का प्रदर्शन किया गया। लोगों ने सुझाव दिया कि इस तरह की प्रशिक्षण गतिविधियां पंचायत स्तर पर नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए।


कार्यक्रमों के दौरान लोगों को भूकंप के समय “झुको, ढको और पकड़ो” की रणनीति तथा आग लगने की स्थिति में “रुको, झुको और लुढ़को” की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया।


कलाकारों ने यह भी आग्रह किया कि भवन निर्माण से पूर्व योग्य वास्तुकार से परामर्श लेकर ही भूकंपरोधी निर्माण सामग्री का उपयोग करें, ताकि आपदा के समय नुकसान को कम से कम किया जा सके।


इस अवसर पर आनी बस अड्डा प्रभारी संदीप कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान लाल सिंह, अन्य पंचायत सदस्य, महिला मण्डल प्रधान, स्कूल के बच्चे, तथा बैहना गांव में ग्राम प्रधान विनोद कुमार, महिला मण्डल सदस्य और गांव के बुजुर्गों की उपस्थिति रही।

Post a Comment