Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी में रेहड़ी फड़ी वालों के लिए स्थाई जगह का प्रबन्ध करे स्थानीय प्रशासन अन्यथा होगी आर पार की लड़ाई: पदम प्रभाकर।

 


डी० पी०रावत।

आनी,12 अक्तूबर।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में बरसों से रेहड़ी फड़ी लगाकर अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों के लिए प्रशासन द्वारा स्थाई जगह उपलब्ध करवाने का मुद्दा तूल पकड़ रहा है।

गौर तलब है कि इनको कभी प्रदेश उच्च न्यायालय,कभी तत्कालीन नगर पंचायत आनी, तो कभी पुलिस कर्मियों द्वारा इधर से उधर खदेड़ा जाता रहा है। मगर अब तक इनको स्थाई जगह उपलब्ध नहीं कराई गई। 

कॉमरेड पदम प्रभाकर, सीपीआई एम नेता ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि यदि आनी में रेहड़ी फड़ी वालों के लिए स्थाई जगह का प्रबन्ध स्थानीय प्रशासन द्वारा जल्द नहीं किया गया तो वे आर पार की लड़ाई लड़ने में कोई गुरेज नहीं करेंगे।

उन्होंने बताया कि अभी उन्हें राजा रघबीर सिंह स्टेडियम के पिछले तरफ़ खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह जगह व्यापार के लिहाज़ से उपयुक्त नहीं है। 

उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments